भजन: आइए याद करें माता पार्वती के दुलारे श्री गणेश को
गणेश भजन: आइए याद करें माता पार्वती के दुलारे श्री गणेश को
By: Vnita kasnia punjab
Jun 06, 2020,
शिव जी के लाल भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी पूजा भगवान गणेश वंदना, स्तुति के बिना शुरू की जाती है उसका फल नहीं मिलता। भक्त ये बात अच्छी तरह समझते हैं इसलिए सभी धार्मिक कार्यों की शुरुआत से पहले गजानन को याद किया जाता है। आइए मिलकर गाएं ये बेहद खूबसूरत गणेश भजन और याद करें माता पार्वती के दुलारे, श्री गणेश को
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥
तेरी काया कंचन कंचन,
तेरी सूंड सुंडाली मूरत,
तेरी महिमा अपरम्पार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना ।
सबसे पहले हम तुमको मनाएं ।
मन मंदिर मे झांकी सजाएं ।
दे दो भक्ति का दान ।
॥ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥
मेरे विधन विनाशक देवा,
सारे जग मे आनंद छाया,
बाजे सुर और ताल,
घुंघरू की खनक खनक जाना, आ जाना ।
Share
ਸਵਾਗਤ ਹੈ
ਸਵਾਗਤ ਹੈ
ਸਵਾਗਤ ਹੈ
ਸਵਾਗਤ ਹੈ
लेखक लेख
Comments
Post a Comment